लखनऊ विवि के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे अनुपम खेर, कुमार विश्वास समेत तमाम दिग्गज
लखनऊ विश्वविद्यालय अपने सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. यही नहीं, कई नामचीन हस्तियां भी इसमे शामिल होंगी.

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने जा रहे शताब्दी वर्ष समारोह में अनुपम खेर, कुमार विश्वास समेत तमाम नामी गिरामी हस्तियां शामिल होंगी. एक तरफ जहां अनूप जलोटा के भजन होंगे तो दूसरी तरफ आर्यन बैंड के सिंगर डीजे नारायण के गीत भी सुनाई देंगे. भजन सम्राट अनूप जलोटा और डीजे नारायण दोनों ही लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए लिखी गुलज़ार की पंक्तियां भी सुनाई जाएंगी. वहीं, लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी प्रस्तुति देंगी. ये देश का 11वां विश्वविद्यालय है जो अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है.
'कुमार विश्वास की जुबानी, अटल जी की कहानी' विश्वविद्यालय के शताब्दी उत्सव की कन्वीनर प्रो. निशि पांडेय ने बताया कि कुमार विश्वास ने आने की सहमति दे दी है. इस मौके पर कुमार विश्वास पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित 'कुमार विश्वास की जुबानी, अटल जी की कहानी' की प्रस्तुति देंगे. कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे. लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी जिसे कोई भी देख पायेगा.
अभिनेता अनुपम खेर बताएंगे जीवन का फलसफा प्रो. निशि पांडेय ने बताया कि फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर उस समय विदेश में होने के चलते वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. अनुपम खेर का सेशन छात्र छात्राओं साथ होगा. इसमे अनुपम खेर छात्र छात्राओं को जीवन का पाठ पढ़ाने वाली मोटिवेशनल स्पीच देंगे. अगर कोई फ़िल्म इंडस्ट्री या थिएटर से जुड़े सवाल करना चाहेगा तो उसका भी जवाब मिलेगा.
पीएम मोदी को भेजा गया निमंत्रण. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने बताया कि ये देश का 11वां विश्वविद्यालय होगा जो अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र छात्राएं आज देश विदेश में हर क्षेत्र में हैं. समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा गया है. शताब्दी वर्ष समारोह पर विश्वविद्यालय का डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. शताब्दी वर्ष समारोह 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान तमाम कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें.
बागपत: आखिरकार दारोगा इंतसार अली ने कटवा ली दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























