गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन किनारे मिली युवती की सिर कटी लाश, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
Gorakhpur News: गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के गगहा-भलुआन गांव के बीच गुरुवार 6 फरवरी को सुबह सिलनी पुलिया के पास एक युवती का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया है.

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के किनारे एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, किन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.
युवती के शरीर पर हल्के नीले रंग की जींस पैंट और पैर में मोजा मिला है, उसके ऊपरी तन पर कपड़े नहीं थे. कपड़े लाश के पास रखे हुए थे. पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. लाश के पास से कोई पहचान पत्र और दस्तावेज नहीं मिले हैं. पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है.
गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के गगहा-भलुआन गांव के बीच गुरुवार 6 फरवरी को सुबह सिलनी पुलिया के पास एक युवती का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया है, उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास होने का अनुमान है. आशंका है कि उसकी हत्या करने के बाद लाश को वहां पर फेंका गया है. पुलिस को अंदेशा है कि उसकी बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को वहां पर फेंका गया है. हत्या के बाद शव को घसीटे जाने के निशान भी पुलिस को मिले हैं.
लाश की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे अधिकारियों और गगहा पुलिस ने लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की. इसके बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया और डॉग स्क्वॉड ने सुराग तलाशने के प्रयास किए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारोपियों की तलाश का प्रयास कर रही है. आस-पास के जिलों को भी युवती की लाश मिलने की सूचना भेजी गई है.
पहचान छुपाने के लिए सिर काटा- पुलिस
युवती का सिर नहीं बरामद होने से पुलिस को आशंका है कि उसकी पहचान छुपाने के लिए ऐसा किया गया होगा. हालांकि पुलिस को ये भी अंदेशा है कि ट्रेलर या ट्रक से कुचलने की वजह से शव का ऊपरी हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
इस संबंध में एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गगहा थानाक्षेत्र के फोरलेन एक युवती की लाश मिली है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 72 घंटे तक लाश को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा. शरीर के ऊपर सिर के हिस्से को कुचलने की वजह पहचान नहीं हो पाई है, शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है.
लखनऊ की शातिर महिला वकील के खिलाफ केस दर्ज, झूठे मुकदमे में फंसाकर ऐंठती थी पैसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























