गोरखपुर में रिटायर्ड होमगार्ड जवान ने बेटे-बहू को मारी गोली, बेटे की मौत, बहू की हालत गंभीर
UP News: गोरखपुर में रिटायर्ड होमगार्ड जवान ने बेटे- बहु को गोली मार दी, घटना में बेटे की मौत हो गई जबकि बहू की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में शनिवार की रात नशे में धुत रिटायर्ड होमगार्ड ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक से बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी. बेटे के सीने और बहू के पेट और हाथ में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहां से दोनों की हालत गंभीर देखकर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. देर रात बेटे की मौत हो गई. वहीं बहू की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरखपुर के बड़हलगंज थानाक्षेत्र के चौतीसा गांव में शनिवार की देर रात 10 बजे के करीब ये घटना हुई. रिटायर्ड होमगार्ड हरि नारायण यादव का उसके बड़े बेटे अनूप यादव (38 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद नशे में धुत हरि नारायण यादव अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक से बेटे अनूप यादव को मारने के लिए दौड़ा, तो छोटी बहू सुप्रिया यादव (30 वर्ष) बीच-बचाव के लिए बीच में आई. इस दौरान सुप्रिया को पेट और हाथ में गोली लग गई. इसके बाद नशे में धुत हरि यादव ने बेटे अनूप यादव के ऊपर फायर झोंक दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बंदूक जब्त
गोली लगने के बाद अनूप भी वहां पर गिर गया. इसके बाद हरि नारायण यादव दोबारा बंदूक लोड कर रहा था, तभी वहां पर ग्रामीणों ने आकर उसे पकड़ लिया. गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर डबल बैरल (दो नाली) बंदूक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बेटे अनूप यादव और बहू सुप्रिया यादव को सीएचसी बड़हलगंज उपचार के लिए भेजा, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय और बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. देर रात उपचार के दौरान अनूप यादव की मौत हो गई.
हरि नारायण यादव की पत्नी विमला देवी ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच बातचीत नहीं थी. दोनों के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की रात विवाद के बाद उनके पति ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी. हरि यादव शराब के नशे का आदी रहा है. परिवार में अक्सर इसे लेकर विवाद होता रहा है. बीती रात हरि नारायण यादव शराब के नशे में विवाद करने लगा, तो बड़े बेटे अनूप ने उसकी पिटाई कर दी. इसी दौरान हरि ने गुस्से में आकर अपनी दो नाली बंदूक से घटना को अंजाम दे दिया.
आरोपी का अक्सर बेटे से होता था विवाद
बड़हलगंज के चौतीसा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड हरि नारायन यादव बड़े बेटे से अलग छोटी बहू के साथ रहता था. हरि नारायन यादव की पत्नी विमला देवी बड़े पुत्र अनूप के साथ रहती थीं. इसको लेकर भी अक्सर विवाद होता था. एक ही घर में दो चूल्हा जलता था. पिता-पुत्र शराब के नशे में अक्सर विवाद करते रहते थे. अनूप के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. वहीं सुप्रिया के दो बच्चे हैं. सुप्रिया के पति जीत नारायण दुबई में काम करते हैं. अनूप की पत्नी चार दिन पहले बच्चों के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में गई थी.
एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात बड़हलगंज के चौतीसा गांव में पिता द्वारा बेटे और बहू को गोली मारने की घटना प्रकाश में आई. उन्होंने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. जहां उपचार के दौरान देर रात बड़े बेटे अनूप यादव की मौत हो गई. उनकी छोटी बहू सुप्रिया का इलाज चल रहा है. आरोपी हरि नारायण यादव को हिरासत में ले लिया गया है. घटना में प्रयुक्त बंदूक को भी कब्जे में ले लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 7 मई से शुरू होगी जून माह के लिए केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग, IRCTC ने जारी की गाइडलाइन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















