गोरखपुरः फिल्मी अंदाज में दो गुटों के बीच चली गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघाड़िया से लेकर मोहद्दीपुर के बीच में 4 किलोमीटर तक फिल्मी अंदाज में कार सवार और बाइक सवारों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक दिन पहले सरेराह ताबड़तोड़ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले का पुलिस खुलासा भी नहीं पाई कि इस बीच 24 घंटे बाद ही सरेराह दो गुटों के बीच फिल्मी अंदाज में हुई फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सरेराह हुए इस दुस्साहसिक कांड ये सनसनी फैल गई है.
सहम गए लोग गोरखपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां सोमवार को कैंट इलाके के सिंघाड़िया से लेकर मोहद्दीपुर के बीच में 4 किलोमीटर तक फिल्मी अंदाज में कार सवार और बाइक सवारों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है. फिल्मी अंदाज में दोनों ओर से फायरिंग होते देख राहगीर सहम गए और दुकानों में भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि एक बदमाश के हाथ में ही तमंचा फट गया जिससे वह जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दोनों तरफ से हुई फायरिंग कैंट इलाके के सिंघाड़िया के पास एक कार में सवार कुछ लोग रुके थे. तभी 6-7 बाइक पर सवार युवक वहां पर पहुंच गए. कार सवार को देखते ही बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की, मगर किसी को गोली नहीं लगी. इसके बाद कार सवार भी उन पर फायरिंग कर भागने लगे. कार सवार मोहद्दीपुर की ओर भागने लगे. तभी पीछे से बाइक सवार भी उनका पीछा करने लगे. कुछ बाइक सवार रास्ते में ही आवास विकास कॉलोनी में मुड़ गए, लेकिन, कुछ कार के पीछे लगे रहे.
हाथ में फट गया तमंचा मोहद्दीपुर में आरके बीके शोरूम के पास पहुंचते ही एक बार फिर कार सवार और बाइक सवारों के बीच फायरिंग होने लगी. इसी बीच बाइक सवार ने तमंचे से फायर किया और तमंचा हाथ में फट गया, जिससे वह जख्मी हो गया. इस दौरान उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए. बीच शहर गोलियों की बौछार से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने चार खोखा बरामद कर लिया है.
जमीन को लेकर है दोनों गुटों में विवाद बताया जा रहा है कि खोराबार का रहने वाला सुनील पासवान और भगत चौराहा निवासी जितेंद्र यादव प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं. दोनों के बीच एक जमीन खरीदने को लेकर के विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर दो दिन पहले दोनों गुट के बीच कहासुनी हुई थी. सोमवार को सुनील पासवान अपने साथियों के साथ कार से शहर की तरफ आ रहा था. कैंट क्षेत्र में बिशुनपुरवा मोड़ पर जितेंद्र यादव ने अपने साथियों संग सुनील को घेर लिया. कहासुनी मारपीट के बाद दोनों गुट के बीच फायरिंग शुरू हो गई.
10 राउंड गोली चली मौके पर करीब 10 राउंड गोली चली. जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इस बीच सुनील ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. इसके बाद जितेंद्र पक्ष के लोग बाइक लेकर भाग निकले. आरोप है कि सुनील ने अपने साथियों के साथ इनका पीछा शुरू कर दिया. मोहद्दीपुर में आरके बीके के पास जितेंद्र को पकड़ने के बाद बीच सड़क पर घेरकर कर पीटने के बाद पेट और हाथ में गोली मार दी. वारदात के बाद हमलावर शहर की तरफ भाग निकले. जितेंद्र के सूचना देने पर पहुंचे साथी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

जल्द होगा मामले का खुलासा इस मामले में एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि जितेंद्र यादव नाम के युवक को गोली मारी गई है. जो गंभीर रूप से घायल है. घायल का उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मौके से मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एसएससी का कहना है कि पूछताछ में युवक ने दो लोगों का नाम बताया है. टीमें लगा दी गई हैं. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें
प्रयागराज: बारूद से उड़ाई जाएगी पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की ये बेशकीमती बिल्डिंग, जानें क्यों
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिले डॉक्टर कफील खान, सियासी हलकों में कयासों का दौर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















