Gonda Road Accident: गोंडा में सड़क हादसा, बलरामपुर रोड एक्सीडेंट में 24 लोग हुए जख्मी, तीन की हालत गंभीर
UP News: गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 24 लोग जख्मी हुए हैं. इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में 24 लोग जख्मी हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. टी पी जायसवाल ने बताया कि 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत नाजुक है. अधिकारियों ने बताया कि बलरामपुर जिले के मथुरा बाजार कस्बे से कुछ लोग एक व्यक्ति की मां का दाह संस्कार करने के लिए अयोध्या गए थे. घर लौटते समय रात करीब 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर सुभागपुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक सामने आए एक जानवर को बचाने के चक्कर में वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. इससे वाहन सड़क किनारे गड्ढे गिर गया और 24 से अधिक लोग जख्मी हो गए.
एक व्यक्ति को किया गया लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, शुक्रवार देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र के गोंडा- बलरामपुर हाईवे पर पंडरी कृपाल के पास दाह संस्कार कर लौट रहे लोगों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया इससे ट्रक में सवार 40 लोगों में से 27 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया 12 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया एक की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
Unnao: स्कूल पहुंचते ही बच्चों से झाड़ू लगवाती थी टीचर, शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे परिजन
क्या कहा सीओ सिटी ने?
वही सीओ सिटी ने बताया कि एक पशु को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसमें सवार कई लोग घायल हुए हैं. उनमें से 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए और एक को इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के पड़ेली कृपाल की है. जहां पर एक पशु को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में बलरामपुर के मथुरा गांव के लोग सवार थे जो अयोध्या से दाह संस्कार कर लौट रहे थे. ट्रक पलटने के कारण ट्रक में सवार 27 लोगों को चोटे आई 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और एक की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
Source: IOCL





















