Gonda News: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद व्यवसायी के अपहरण के आरोपियों को दबोचा, यह समान हुआ है बरामद
Gonda News: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने इस साल 6 फरवरी को एक गल्ला व्यसायी का अपहरण कर लिया था. पुलिस को उनकी तभी से तलाश थी.

बीते दिनों थाना छपिया क्षेत्र के करनपुर गांव से गल्ला व्यवसायी का उनके दुकान से अपहरण कर लिया गया था.इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी रवि को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था.रविवार को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद इस मामले के दो आरोपियों जुबेर और राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया.इस मुठभेड़ में राजकुमार यादव के पैर में गोली लगी है.उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.
पुलिस को बदमाशों के पास से क्या मिला है?
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त कार और अवैध तमंचे को बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अगवा व्यापारी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की बात कही है.
पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.थाना छपिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर भी किया था. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान राजकुमार यादव के पैर में गोली लगी. इस मुठभेड़ में एक कॉस्टेबल घायल हुआ है. राजकुमार यादव का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोंडा में इलाज चल रहा है.
Uttarakhand News: कब होगा उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का फैसला होगा? मदन कौशिक ने दिया जवाब
व्यवसायी का कहां से और कब हुआ था अपहरण
गोंडा के थाना छपिया क्षेत्र में बीते 6 फरवरी को करनपुर गांव से गल्ला व्यवसायी सील प्रसाद का उसकी दुकान से कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने वादी की तहरीर पर तहरीर पर धारा 364 का मामला दर्ज किया था. पुलिस अधीक्षक ने घटना को संज्ञान में लेते हुए 03 टीमें गठित कर अपहृत की सकुशल बरामदगी व आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना छपिया पुलिस व एसओजी को लगाया था.
पुलिस टीम की सक्रियता से बदमाश सील प्रसाद उर्फ बबलू को बनकटवां गांव थाना क्षेत्र पैकोलिया बस्ती बार्डर के पास छोडकर फरार हो गए थे.इसके तत्काल बाद छपिया पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर 8 फरवरी को जेल भेजा दिया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























