Gonda News: तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क में कुछ युवकों ने बर्थडे पार्टी आयोजित किया. केक को तलवार से काटने की सेल्फी ली गई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. अब पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Gonda News: सोशल मीडिया पर बर्थडे मनाने के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. बर्थडे का सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. गोंडा में तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस ने तलवार को बरामद कर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
तलवार से बर्थडे केक काटना पड़ा महंगा
आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क में कुछ युवकों ने बर्थडे पार्टी आयोजित किया. केक को तलवार से काटने की सेल्फी ली गई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. एक फोटो में एक युवती और दो युवक नजर आ रहे हैं और दूसरे फोटो में युवती समेत कई युवक दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलवार को बरामद कर लिया और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को लेकर हाथापाई, श्रद्धालुओं और सेवदारों में जमकर मारपीट
मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि शहर के एक पार्क में कुछ युवकों ने तलवार लहराते हुए बर्थडे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तलवार भी बरामद कर ली गई है. बर्थडे पार्टी में शामिल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आनेवाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Source: IOCL























