Ghosi Bypoll Result 2023 Highlights: घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह जीते, 42 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराया
Ghosi Bypoll Result 2023 Highlights: यूपी की घोसी सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था. सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से हराया है.

Background
Ghosi Bypolls Result 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश (UP) के मऊ (Mau) जिले की घोसी सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद आज इसके परिणाम 8 सितंबर को आए. इस चुनाव में सपा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ था. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है. यहां पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए तैनात किए गए थे.
इस सीट पर भाजपा के दारा सिंह चौहान का सपा के सुधाकर सिंह से कांटे का मुकाबला था. दारा सिंह की कड़ी परीक्षा थी, क्योंकि वह सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे और 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे.
घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई. जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं. मतगणना 14 टेबलों पर हुई, जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गईं. प्रशासनिक अधिकारी मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे.
घोसी में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला
गौरतलब हो कि घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थीं. इस सीट पर छह साल में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है. घोसी उपचुनाव ऐसा चुनाव साबित होने वाला है, जो आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है.
सपा और भाजपा ने इस सीट पर अपनी ताकत झोंक दी. अखिलेश यादव की सभा के साथ ही शिवपाल यादव ने 10 दिन घोसी में डेरा डाल दिया. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा की. उनकी कैबिनेट के ज्यादातर मंत्रियों ने यहां प्रचार किया.
Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की भी जीत- प्रमोद तिवारी
UP By-Election Result 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की जीत ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की भी जीत है. इससे यह साबित हो गया है कि जनता ने इस विपक्षी गठबंधन को स्वीकार कर लिया है.
Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में जीते के बाद क्या बोले सुधाकर सिंह?
UP Bypolls Result 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जनता को धन्यवाद कहा है. इस दौरान सुधाकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर तंज कसते हुए अपना मित्र बताया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















