Ghazipur News: जनसंख्या नियंत्रण यात्रा में चल रहे लोगों की ग्रामीणों से जमकर हुई झड़प, कई लोग घायल
Ghazipur News: मेदनीपुर गांव के पास ग्रामीणों और जनसंख्या नियंत्रण यात्रा में चल रहे लोगों ने जमकर झड़प हुई, जिसके बाद पथराव और लाठी-डंडे भी चले. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए.

Ghazipur News: जनसंख्या नियंत्रण यात्रा गाजियाबाद से चलकर आज गाजीपुर जनपद पहुंची थी. गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव के पास ग्रामीणों और यात्रा में चल रहे लोगों ने जमकर झड़प हुई, जिसके बाद पथराव और लाठी-डंडे भी चले. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए और यात्रा में चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई, जिसके वे वहीं धरने पर बैठकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों का आरोप है कि जब ये यात्रा लेकर आगे बढ़ रहे थे, तब दो वाहनों में समाजवादी पार्टी के झंडा लगाए हुए करीब 10 से 12 लोगों ने इन लोगों पर हमला कर दिया. वे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और अखिलेश यादव का नाम ले रहे थे और हमला करने के बाद देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए. इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह लोग यात्रा लेकर पुलिस बैरीकटिंग के पास जाम किए हुए थे और लोगों को अपनी ड्यूटी पर जाना था तभी उनके गांव का अखंड प्रताप सिंह अपनी गाड़ी से उतरकर इन लोगों को गाड़ी साइड लगाने की बात कहा. जिसके बाद इन लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया और पीछे से तीन चार लोग निकल कर मारने पीटने लगे. अपने गांव के युवक को पीटते हुए देखने के बाद चौराहे पर बैठे हुए लोगों ने गांव में इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर अपने युवक को बचाने के क्रम में इन लोगों पर हमला कर किया.
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थाना की पुलिस फोर्स और एडीएम मौके पर पहुंच गए और हालात गंभीर देखते हुए स्थिति को संभाला. मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जाम को लेकर झड़प हुई है. अभी इन लोगों की तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि उनके भी कही बातों की जांच की जाएगी और जांच के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: जयंत चौधरी का दावा- आज रात CM योगी और PM मोदी को नहीं आएगी नींद, बताई ये वजह
UP Election 2022: सपा-RLD के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? जयंत चौधरी ने दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















