गाजियाबाद में पुलिस की तेजी से कार्रवाई: अपहरण के 4 घंटे में मासूम बरामद, भावुक हुआ पिता
Ghaziabad News :राशिद के एक साल के मासूम बच्चे का अपहरण हो गया. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, जब अज्ञात अपराधियों ने उसे उठा लिया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक साहसिक कार्रवाई करते हुए एक साल के मासूम बच्चे को अपहरण के चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया. घटना थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र की पूजा कॉलोनी की है, जहां सोमवार दोपहर एक मासूम का अपहरण कर लिया गया था. बच्चे की बरामदगी के बाद उसके पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उसने पुलिस को धन्यवाद दिया.लेकिन अपहरणकर्ता अभी भी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे, पूजा कॉलोनी में रहने वाले राशिद के एक साल के मासूम बच्चे का अपहरण हो गया. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, जब अज्ञात अपराधियों ने उसे उठा लिया. काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिलने पर परिजनों ने थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस को सूचना दी. इस सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया, और तुरंत कई टीमें गठित की गईं. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, जिसके आधार पर बच्चे का सुराग मिला.
चार घंटे में बरामदगी
पुलिस की मेहनत रंग लाई और चार घंटे के अंदर बच्चे को एक मकान से एक महिला के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि एक उसका जानकार बच्चे को उसके घर छोड़कर फरार हो गया. बच्चे को गोद में लिए पुलिसकर्मियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें मासूम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.
पिता हुआ भावुक
बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस टीम चौकी पहुंची, जहां मासूम के पिता राशिद अपने बच्चे को देखकर भावुक हो गए. उन्होंने बच्चे को सीने से लगाया और खुशी के आंसू बहाए. इस दृश्य ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया और पुलिस की तारीफ शुरू हो गई.
पुलिस का बयान
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चे को कुछ घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया. अपहरणकर्ता अभी फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















