गाजियाबाद के 3 जोन में पुलिस ने शराबियों के खिलाफ चलाया अभियान, 526 लोगों के कटे चालान
गाजियाबाद पुलिस के तीनों जोन में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. अभियान में 526 लोग तीनों जोनों में मिलाकर पकड़े गए. पुलिस ने ये कार्रवाई शराबियों के खिलाफ की.

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस के तीनों जोन में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में 526 लोग पकड़े गए. यह ऐसे लोग हैं जो शराब की दुकान के पास या खुले में शराब पी रहे थे. गाजियाबाद पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि ऐसे लोगों की वजह से आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. इन सभी को थाने लाया गया जिसके बाद इनका मेडिकल करवाते हुए 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत इन सभी का चालान किया गया.
गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक गाजियाबाद के तीनों जोनों में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस के मुताबिक लगातार शिकायत मिल रही थी की खुले में या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के चलते वहां से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर यह विशेष अभियान चलाया गया था.
पुलिस ने अभियान के तहत 526 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की
इस अभियान में 526 लोग तीनों जोनों में मिलाकर पकड़े गए. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इन सभी को थाने लाया गया. इनका मेडिकल करवा कर इन पर धारा 34 के अंतर्गत चालान किया गया. सबसे अधिक लोग सिटी क्षेत्र में पकड़े गए. जहां 234 लोगों का चालान हुआ. इसमें थाना कोतवाली नगर में 36, विजयनगर में 40, सिहानी गेट में 40, नंद ग्राम में 46, कवि नगर में 26, मधुबन बापूधाम में 46 लोग पकड़े गए.
वहीं गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में कल 135 लोगों को पकड़ते हुए उनका मेडिकल करवा कर चालान किया गया. इसमें थाना इंदिरापुरम में 28, कौशांबी में 26, खोड़ा में 10, साहिबाबाद में 22, लिंक रोड में 10, शालीमार गार्डन में 07, टीला मोड़ में 32 लोग पकड़े गए. वहीं गाजियाबाद के देहात जोन में इसी कार्रवाई में 157 लोग पकड़े गए. जिसमें थाना लोनी में 14, ट्रोनिका सिटी में 12, अंकुर विहार में 08, लोनी बॉर्डर में 16, मसूरी में 11 मुरादनगर में 8, मोदीनगर में 13, निवाड़ी में 10, भोजपुरी में 17, वेव सिटी में 12 और क्रॉसिंग रिपब्लिक में 36 ऐसे लोग पकड़े गए जो सार्वजनिक रूप से शराब पी रहे थे.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालु इन स्थलों पर जाना नहीं भूलते, विश्वनाथ मंदिर के अलावा यहां भी जाते हैं भक्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















