दोस्त की गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर किया फॉलो, नाराज युवक ने की शख्स की हत्या, 3 गिरफ्तार
UP News: सोशल मीडिया पर गर्लफ्रैंड को फॉलो करने पर नाबालिग शख्स की युवक ने हत्या कर दी. गाजियाबाद पुलिस ने हत्यकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले नाबालिग शख्स की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या मृतक के दोस्त ने की थी. मृतक ने आरोपी की गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर फॉलो किया था, इसीलिए आरोपी नाराज था.
आरोपी ने अपने दो दोस्तों को भी अपने प्लान में शामिल किया था और उनसे शराब पार्टी का वादा किया था. पुलिस ने हत्यकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद पुलिस गिरफ्त में खड़े वसीम, साहिल और राहिल पर एक नाबालिग रिहान के कत्ल का आरोप है. एसीपी लोनी सिद्दार्थ गौतम ने बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी इलाके के गांव इलाइचीपुर में 22 जुलाई की रात को एक किशोर का शव मिला था. पहचान करवाने के बाद यह सब दिल्ली के खजुरी निवासी 17 साल के रिहान का था. इस मामले में 23 तारीख को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
Socia Media पर फॉलो करने पर हत्या
पुलिस ने अब इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में वसीम 19 साल, साहिल 18 साल और रिहान 18 साल का नाम शामिल है. पुलिस ने बताया कि वसीम की एक गर्लफ्रेंड है जिसको रिहान ने फॉलो करना शुरू कर दिया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी हुई.
प्लानिंग के तहत की युवक की हत्या
उसके बाद वसीम ने प्लान बनाया. वसीम के प्लान के तहत साहिल ने रिहान को बुलाया. पहले साहिल ने रिहान को छोले भटूरे खिलाएं उसके बाद रिहानी को इलाइचीपुर गांव के खेतों में ले आए. वहां साहिल ने रिहान के हाथ पकड़े तो वसीम ने रामपुरी चाकू और रिहान ने छुरी से रिहान को गोद दिया.
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार किया बरामद
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल रामपुरी चाकू और छुरी बरामद किए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















