Ghaziabad News: गोली लगने से BSP पार्षद घायल, शस्त्र पूजा के दौरान अचानक चल गई थी 'डबल बैरल गन'
Ghaziabad BSP Councilor Injured: रजापुर वार्ड 18 की बहुजन समाज पार्टी की पार्षद गोली लगने से घायल हो गई हैं. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया .
Ghaziabad News Today: गाजियाबाद के रजापुर वार्ड 18 की पार्षद शशि गौतम गोली लगने से घायल हो गई है. गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया, परिजनों ने आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हालांकि उनकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
थाना कविनगर क्षेत्र के रजापुर वार्ड 18 से बहुजन समाज पार्टी की पार्षद शशि गौतम दशहरा के अवसर पर पूजा अर्चना क रही थी. इसी दौरान घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से चली गोली से वह घायल हो गई. शशि गौतम के हाथ और पैर में छर्रे लगे हैं. घटना के बाद उन्हें तुरंत गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
अस्त्र-शस्त्र पूजा के दौरान चली गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसपी पार्षद शशि गौतम के घर में दशहरा के मौके पर अस्त्र-शस्त्र की पूजा की जा रही थी. इसी दौरान घर में रखी एक लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक अचानक चल गई, जिससे शशि गौतम के हाथ और पैर में छर्रे लग गए.
पार्षद शशि गौतम के पति पवन गौतम ने बताया कि दशहरा के मौके पूजा के दौरान पिताजी की डबल बैरल की भी पूजा की जा रही थी. जब बंदूक को वापस बैग में रखा जा रहा था, तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई और मेरी शशि गौतम के हाथ और पैरों में छर्रे लग गए. घटना के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खतरे से बाहर हैं पार्षद
पवन गौतम ने बताया कि घायल शशि गौतम को घटना के बाद तुरंत यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनके हाथ का ऑपरेशन हुआ है. परिजनों के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि पार्षद शशि गौतम की हालत स्थिर होने पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली है.
डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल उनका परिवार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. दशहरा के पर्व पर हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया था.
ये भी पढ़ें: रामलीला के दौरान रोशनाबाद जेल से दो कैदी फरार, पुलिस ने पूरे जिले में जारी किया अलर्ट