Watch: यूपी में पुलिस कस्टडी में आरोपी का भौकाल, मेडिकल जाते समय बनाई रील, देखें वीडियो
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां हत्या के प्रयास का आरोपी मेडिकल के लिए जा रहा है, जिसकी रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें पुलिस की अभिरक्षा में एक आरोपी स्कॉर्पियो कार से उतरकर अपना भौकाल दिखाते दिख रहा है. ये शख्स अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो कार से उतरते है और फिर कार से कुछ पुलिस वाले उतरते हैं और उसके पीछे चलने लगते हैं. हैरानी की बात है कि सब तब हुआ जब वो शांति भंग करने के आरोप में पुलिस की अभिरक्षा में था.
आरोपी का भीम यादव बताया जा रहा है. आरोप है कि भीम यादव ने गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी गाड़ी से जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी भीम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो अपनी जीप से नहीं बल्कि भीम यादव की ही स्कॉर्पयो कार में बैठकर उसे अपने साथ लाई.
पुलिस अभिरक्षा में बनाया वीडियो
इसके बाद पुलिसकर्मी उसी स्कॉर्पियो कार से उसे थाने से अस्तपाल तक मेडकल चैक-अप के लिए लेकर गए. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उसी वक्त का है, जब भीम यादव को अस्पताल चैकअप के लिए लाया जा रहा था. आरोपी अपनी कार से ऐसे उतरता है जैसे वो पुलिस अभिरक्षा में नहीं बल्कि कोई बड़ा अधिकारी हो. इस वीडियो को बनाकर आरोपी ने सोशल मीडिया पर भी उसे वायरल कर दिया.
पुलिस अभिरक्षा में बनाई गई इस रील को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं. जिस आरोपी को पुलिस को जेल भेजना चाहिए था, उसके साथ पुलिस रील बनाती घूम रही है. यही नहीं सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी तो फिर उसे सरकारी जीप में क्यों नहीं लाया गया पुलिस उसकी कार में बैठने को क्यों तैयार हो गई?
इधर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























