एक्सप्लोरर
डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद भी नहीं सुधरे बागपत जिला कारागार के हालात, धड़ल्ले से मोबाइल इस्तेमाल कर रहे कैदी
डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद भी नहीं सुधरे बागपत जिला कारागार के हालात, धड़ल्ले से मोबाइल इस्तेमाल कर रहे कैदी। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व चेकिंग के दौरान चार मोबाइल फोन और चार्जर बरामद।

बागपत, एबीपी गंगा। जुलाई 2018 में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के डेढ़ साल बाद भी बागपत जिला कारागार के हालात सुधर नहीं रहे हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कारागार में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तलाशी अभियान चलाया गया तो, बंदियों ने बैरक के बाहर चार मोबाइल फोन और चार्जर फेंक दिया, जिन्हें कारागार पुलिस ने बरामद किया है।
जेल में मोबाइल और चार्जर मिलने के बाद तय हो गया कि कारागर के हालात अभी भी सुधरे नहीं हैं। गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले एक बंदी से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ था। दो माह पहले मंडलायुक्त मेरठ ने जेल पर छापा मारा था, तो एक वाईफाई सिस्टम बरामद हुआ था। अधीक्षक सुरेश सिंह का कहना है कि अचानक जेल में व्याप्त स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में कुछ बंदियों से मोबाइल बरामद हुए है। इस बात की तस्दीक की जाएगी कि मोबाइल का प्रयोग कौन बंदी कर रहे थे।
मुन्ना बजरंगी को उतारा था मौत के घाट
वर्ष 2018 में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को पुलिस पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित के भाई से रंगदारी मांगने के सिलसिले में पुलिस बागपत लेकर आई थी। कुख्यात सुनील राठी में तन्हाई बैरक में मुन्ना बजरंगी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद यह जेल देश भर की मीडिया की सुर्खियां बनी थी।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















