नकली नोट छापने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
एसटीएफ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किये जाने वालो में शिवम तोमर, ओंकार झा, अवधेश सविता, सुनील सिसोदिया, और लखन शामिल हैं।

लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आगरा से नकली नोट छापने और उसे बाजार में चलाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किये जाने वालो में शिवम तोमर, ओंकार झा, अवधेश सविता, सुनील सिसोदिया, और लखन शामिल हैं। इन सभी को गुरुवार को आगरा के सदर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से 100-100 रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए जिसकी कीमत 35,000 रुपये है। इसके अलावा प्रिटंर, लैपटॉप, स्टांप पेपर, पेन ड्राइव तथा अन्य सामग्री जब्त की गई।
पूछताछ में अवधेश ने बताया कि उनका गिरोह 100 रुपये मूल्य के नकली नोट छापकर बाजार में चलाता था। एसटीएफ इनसे पूछताछ कर रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















