Firozabad News: खाना खाने घर चली गई 8 साल की बच्ची तो स्कूल टीचर ने बेरहमी से पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर, केस दर्ज
UP News: Firozabad Police ने घायल बच्ची को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. पुलिस टीचर गुड्डू पंडित के खिलाफ जांच कर रही है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद (Firozabad) में थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सलेमपुर में रहने वाले सुनील कुमार ने थाना पचोखरा में टीचर गुड्डू पंडित के खिलाफ अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल पूरा मामला 31 अगस्त का है जहां 8 वर्ष की छात्रा सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में पढ़ने गई थी तभी वहां मौजूद टीचर ने किसी बात को लेकर छात्रा की डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्ची को काफी चोट आई और हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
दर्ज कराया मुकदमा
इसके बाद बच्ची के पिता सुनील कुमार भीम आर्मी के लोगों को लेकर थाना पचोखरा पहुंच गए और टीचर गुड्डू पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं पुलिस (Firozabad Police) ने घायल बच्ची को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. पुलिस टीचर गुड्डू पंडित के खिलाफ जांच कर रही है.
पिता ने क्या बताया
छात्रा के पिता सुनील कुमार ने बताया कि, बच्ची प्राथमिक विद्यालय में रोज पढ़ने जाती है और इंटरवल में अपने घर पर खाना खाने आती है. स्कूल के टीचर कह रहे थे कि सभी बच्चे विद्यालय में ही खाना खाएंगे. जब बच्ची घर आ रही थी तो उसको डंडा मार दिया जिससे उसके हाथ में काफी चोट आई है. बच्ची को जब हमने प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया और एक्सरे कराया तो उसके हाथ में फ्रैक्चर निकला उसके बाद स्कूल की एक मैडम आई तो मैंने कहा कि हम गरीब हैं इसलिए कुछ इलाज के पैसे मिल जाएं तो मेरी बच्ची का इलाज हो जाएगा. इसपर मैडम ने कहा कि ऐसे तो हम सभी बच्चों के लिए रुपए ही बांटते रहेंगे? इसके बाद मैंने मुकदमा लिखवा दिया.
एसपी ने क्या बताया
एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पचोखरा क्षेत्र के एक प्राइमरी विद्यालय का मामला है. एक बच्ची की शिक्षक द्वारा पिटाई कर दी गई थी जिसमें उसको चोट आई है. परिवार के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसमें जांच की जा रही है. भीम आर्मी के लोग साथ आए थे उनकी मौजूदगी नजर आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























