Firozabad News: फिरोजाबाद में मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया
Firozabad News: फिरोजाबाद में मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला को गोली मार दी जो महिला के हाथ में जाकर फंस गई. महिला का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Firozabad Crime News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक मामली सी बात पर हुए विवाद में पड़ोसी ने एक महिला पर फायर कर दिया. ये गोली महिला के हाथ में जाकर लगी जिससे वो घायल हो गई. ये घटना थाना लाइनपार के गांव गुदाऊ की है. घायल महिला को परिजनों ने आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. गोली उसके हाथ में फंस गई है. महिला का इलाज किया जा रहा है.
मामूली सी बात पर हुआ था विवाद
खबर के मुताबिक ये पूरा विवाद खेत में ईंट उतरवाने को लेकर शुरू हुआ. गांव की रहने वाली महिला विनेश अपने खेतों में ट्रैक्टर से ईंट उतरवा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले कालीचरण और उसके परिवार के लोग इसका विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर बहस होने लगी. धीरे-धीरे ये झगड़ा बढ़ गया और कालीचरण गुस्से में अपने घर से 315 बोर का एक अवैध तमंचा निकाल लाया और उसने विनेश पर फायर कर दिया. ये गोली महिला के हाथ में जाकर लग गई और वो बुरी तरह घायल हो गई.
क्या अब मथुरा और काशी की है बारी? अयोध्या फैसले के वक़्त और अब के संघ के बयान से इसका जवाब समझिए...
पुलिस ने 6 के खिलाफ मामला किया दर्ज
घायल महिला की रिश्तेदार इंद्रवती ने बताया कि ये विवाद खेतों में ईंट उतरवाने को लेकर हुआ था. जिसमें कालीचरण ने अपने अवैध तमंचे से उन्हें गोली मार दी. वहीं इस बारे में एसपी सिटी फिरोजाबाद मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा कि थाना लाइनपार के गांव गुदाऊ में मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली महिला के हाथ में लग गई. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो की गिरफ्तारी मौके से कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























