फिरोजाबाद में गोली लगने से किसान की मौत, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
UP News: थाना पचोखरा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक का शव खेत से बरामद हुआ है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई. किसान रात में अपने खेत की रखवाली कर रहा था, लेकिन सुबह किसान अपनी चारपाई पर मृत पड़ा मिला. किसान की मौत गोली लगने से हुई है. किसान की मौत की सूचना उसके परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई.
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव निर्भय गढ़ी में 45 वर्षीय किसान सुरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने सुरेंद्र के शव के पास से एक अवैध तमंचा खोखा कारतूसर जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ पर पता चला है कि किसान द्वारा आत्महत्या की गई है.
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला है कि हर रोज यह किसान अपने खेत की रखवाली करने जाता था. इसके पास एक अवैध तमंचा भी था. शुक्रवार देर रात यह अपने चचेरे भाई के साथ खाना खाकर खेत की रखवाली के लिए गया था, और सुबह यह अपनी चारपाई पर मृत पाया गया. परिजनों से पूछताछ पर पता चला है कि यह शराब पीने का आदि था और आज सुबह इसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि, मृतक के शव के पास से एक तमंचा एक खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. घटना के सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर साक्ष्य संकलन किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी में 324 करोड़ रुपये से 2700 'स्मार्ट क्लास रूम' बनाएगी योगी सरकार, होंगी ये खास सुविधाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















