Firozabad News: फिरोजाबाद में शादी टूटने पर युवक ने की लड़की के भाई की हत्या और मां को किया घायल, खुद भी लगाई फांसी
UP News: फिरोजाबाद शादी टूटने से नाराज युवक ने पहले लड़की के भाई की हत्या की और बीच बचाव करने पहुंची मां को भी घायल कर दिया. इसके उसने खुद भी फांसी लगा ली.

Firozabad Crime: फिरोजाबाद में शादी टूटने से नाराज युवक ने लड़की के भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी और लड़की की मां को घायल कर दिया. इसके बाद इस युवक ने लड़की के घर में खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. जहां उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची आरोपी को फंदे से उतर कर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सा होने से मृत घोषित कर दिया.
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के टॉपा कलां के रहने वाले सचिन जैन ने अपनी तलाकशुदा बहन की शादी भरतपुर के रहने वाले संतोष के साथ तय की थी. शादी तय होने के बाद भरतपुर निवासी संतोष सचिन के घर आता जाता रहा लेकिन सचिन को जब संतोष के चाल चलन और उसकी आदतों के बारे में पता चला तो उसने संतोष से अपनी बहन की शादी के लिए मना कर दिया.
शादी टूटने से था नाराज
शादी टूटने से क्षुब्ध संतोष उत्तर थाने इलाके में स्थित सचिन जैन के घर पहुंच गया और पहुंचकर उसने सचिन जैन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सचिन को बचाने पहुंची सचिन की मां राजकुमारी पर भी संतोष ने धारदार हथियार से हमला किया. सचिन की मौत के बाद संतोष ने सचिन के घर में कमरे में खुद को बंद कर लिया और साड़ी का फंदा बनाकर खुद भी आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने दोनों को शवों को पीएम के लिए भेजा
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के मुताबिक भरतपुर निवासी संतोष ने सचिन की धारदार से हत्या कर दी और खुद भी कमरा बंद कर फांसी लगा ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर सचिन को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















