एक्सप्लोरर
शॉट सर्किट की वजह से कांच की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुक्सान
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रीज ऐरिया में कांच की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। फिरोजाबाद में मंगलवार देर रात एक कांच फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह शॉट सर्किट को माना जा रहा है।

कांच फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। गोदाम में लाखों का माल भरा हुआ था जो जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि गोदाम में रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो गया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























