यूपी के इस जिले में कौए और मुर्गियों की मौत से हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका से डरे लोग
यूपी के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला में 9 से 10 कौए और लगभग 25 मुर्गियों की मौत के बाद क्षेत्र में बर्ड फ्लू जैसी बीमारी फैलने की आशंका को लेकर लोग डरे हुए हैं.

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला में कई कौए और मुर्गियों की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए लोगों में भय व्याप्त हैं. बुधवार शाम को अचानक 9-10 की संख्या में कौए मृत अवस्था में चोपन थाना क्षेत्र के डाला में पाए गए जबकि लगभग 25 की संख्या में मुर्गियों के भी मरे होने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों में बर्ड फ्लू जैसी बीमारी से मौत होने की आशंका के साथ हड़कंप मच गया.
वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को दी सूचना इसकी सूचना आनन-फानन में वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को दी गई. मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम मौके पर गई थी और परीक्षण कर रही है. पशु चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि पूरे क्षेत्र में 9 से 10 कौए मरे हुए मिले हैं. तीन का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ठंड के वजह से इनकी की मौत हुई है लेकिन टेस्ट के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.
लोगों में डर सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला में 9 से 10 कौए और लगभग 25 मुर्गियों की मौत के बाद क्षेत्र में बर्ड फ्लू जैसी बीमारी फैलने की आशंका को लेकर लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि इतनी संख्या में कौए और मुर्गियों की मौत से ऐसा लग रहा है कि बर्ड फ्लू जैसी बीमारी वापस आ गई है. वहीं, मुर्गी पालकों का कहना है कि मुर्गियां ठीक-ठाक थीं लेकिन अचानक सुबह मृत अवस्था में पाई गईं. पलकों ने आनन-फानन में इन मुर्गियों को गड्ढा खोदकर दफना दिया.
टीम कर रही है जांच वहीं, इस संबंध में ओबरा वन प्रभाग के डीएफओ का कहना है कि ये सूचना मिली थी कि मुर्गियों और कौओं कि मौतें हुई हैं जिसको देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया है. जांच की जा रही है आगे जैसा भी रिजल्ट आएगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा. बचाव संबंधी उपाय पूछे जाने पर डीएफओ ओबरा वन प्रभाग ने बताया कि जिला स्तर पर बनी टास्क फोर्स ही इससे अधिक जानकारी दे सकती है.
मौत की वजह हो सकती है ठंड वहीं, इस मामले में पशु चिकित्सा अधीक्षक चोपन ने बताया गया कि बुधवार शाम को कौओं के मरने की सूचना मिली थी जिसको देखते हुए मौके पर जांच की जा रही है. पूरे डाला क्षेत्र में 9 से 10 मरे हुए कौए पाए गए हैं. प्रथम दृष्टया मामला ठंड से मौत का है क्योंकि सर्दी का समय आने के साथ ही कौए पलायन कर जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और अचानक ठंड बढ़ने की वजह से ये स्थिति उत्पन्न हुई है. हालांकि, इसके सही जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ: अजीत सिंह मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा, जानें- कौन से 2 बड़े नाम आए सामने
जर्जर यूपी: खस्ताहाल इमारतों में रहने को मजबूर पुलिसकर्मी, कहीं उखड़ी छत.. कहीं निकल रहा प्लास्टर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















