मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पिता पुत्र को उतारा मौत के घाट, सरकार ने बेटी को दी 8 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पड़ोसियों ने पिता पुत्र की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान बेटी ने भागकर अपनी जान बचाई थी. अब सरकार ने बेटी को अर्थिक सहायता पहुंचाई है. जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मृतक की बेटी के खाते में 8 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कराए हैं.

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दलित परिवार के मकान पर कब्जा करने की नीयत से दबंगों ने घर में घुसकर पिता पुत्र की हत्या कर दी. दलित पिता पुत्र की हत्या के बाद पीड़ित बेटी को यूपी सरकार ने 8 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीवीटी के माध्यम से मृतक की बेटी के खाते में 8 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कराए हैं. हमले के वक्त बेटी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी. वारदात मझोला थाना इलाके में घटी थी.
बता दें कि मुरादाबाद के चाऊ की बस्ती में रहने वाले अनुसूचित जाति के किशन लाल और उसके बेटे बिट्टन की पड़ोसी दबंगों ने घर में घुसकर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी. हमले के वक्त घर में मौजूद पीड़ित की बेटी गुड़िया ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी. मृतक की बेटी ने लगभग 15 पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पीड़िता का आरोप है की हमलावर उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने उसके पिता और भाई की हत्या कर दी. वारदात के बाद पूरे मामले पर एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है. 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य अरोपियों की तलाश जारी है.

मुरादाबाद में दो दलितों की हत्या के बाद राजनीति भी तेज हो गई थी. समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और सरकार से दो करोड़ के मुआवजे की मांग की थी. सपा सांसद के तुरंत बाद भाजपा विधायक रितेश गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंच थे और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लापरवाही की बात कही थी. लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
अंबेडकर नगर: दहेज में नहीं मिली कार तो ससुराल वालों ने नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट, यूं खुला राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















