फर्रुखाबाद से एमएलसी चुनाव जीते बीजेपी नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी का बयान, 'सपा में शिवपाल यादव को उचित सम्मान नहीं मिला'
Farrukhabad: फर्रुखाबाद से एमएलसी चुनाव जीतकर आये भाजपा प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि शिवपाल यादव का सपा में जितना सम्मान होना चाहिए था उतना उन्हें सम्मान नहीं मिला.

UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एमएलसी चुनाव जीतकर आये भाजपा प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी आज चुवान के बाद पहली बार इटावा पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि "शिवपाल जी का सपा में जितना सम्मान होना चाहिए था उतना उन्हें सम्मान नहीं मिला, बीजेपी की नीतियों की वजह से सभी लोग भाजपा की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और बीजेपी आने वाले लोगों को उनके कद के हिसाब से सम्मान देने का काम करती है, फिर भी जो भी अंतिम निर्णय लेना है वह शिवपाल जी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को लेना है."
प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि इटावा अब सपा का गढ़ नहीं रहा है, इस चुनाव के नतीजों ने बता दिया है. शिवपाल समर्थकों का भाजपा को वोट करने पर उन्होंने कहा कि मतदान गुप्त होता है जिसने भी हमें वोट किया हम उसका तहेदिल से धन्यवाद करते हैं. एमएलसी चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगों ने बीजेपी को बहुत बड़ी तादाद में वोट किया और हम भी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करते चाहे केंद्र की योजना हो या राज्य सरकार की, सभी को समान लाभ दिया जाता है. बता दें कि भाजपा के प्रांशुदत्त द्विवेदी ने सपा के हरीश यादव को 3482 के बड़े अंतर से हराया था.
'शिवपाल यादव को सपा में उतित सम्मान नहीं मिला'- MLC प्रांशुदत्त
नए चुने गए एमएलसी ने कहा कि जब चुनाव प्रचार में आया था तभी कहा था कि 80 प्रतिशत मतदान बीजेपी के समर्थन में होगा और यह गढ़ अब सपा का नहीं, भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बन चुका है. चुनाव के नतीजों ने यह बता दिया है. चाहे लोकसभा, पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव हो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी निकलकर आएगी.
जिस तरह बयानबाजी हो रही है क्या लगता शिवपाल बीजेपी में शामिल होंगे? इसपर प्रांशुदत्त ने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व को तय करना है, शिवपाल जी और नेतृत्व निर्णय लेगा. आने वाले समय में जो निर्णय होगा आप लोगों के सामने आ जाएगा. इतना तो तय है कि शिवपाल जी को जो सम्मान सपा मिलना चाहिए था वो नही मिला. भारतीय जनता पार्टी में जो रहेगा उसके कद के हिसाब से पद के साथ से सम्मान देने का काम भाजपा करती आयी है और करती रहेगी.
'माफियाओं के अवैध कब्जों पर चल रहा है बुलडोजर- प्रांशुदत्त'
एमलसी मतदान से पूर्व क्या शिवपाल से आपने, अपने लिए समर्थन मांगा था, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या चर्चा हुई या नहीं हुई, कुछ चीजें दिल की दिल में ही रहने दीजिए, हर चीज को खोलना उचित नहीं है. वहीं बुलडोजर को लेकर प्रांशुदत्त ने कहा कि बुलडोजर, माफियाओं के अवैध कब्जों पर चल रहा है, बहुत सी जानकारी मेरे पास भी है कि मुस्लिमों के यहां कब्जा कर रखा था उनका भी कब्जा मुक्त करवाया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















