Etawah: '2014 में मिले हार का कारण ढूंढें', BJP के खिलाफ बैनर मामले में मंत्री नितिन अग्रवाल का अखिलेश यादव पर तंज
इटावा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले हो रहे व्यापारी सम्मेलन में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की.

UP News: इटावा (Etawah) में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले हो रहे व्यापारी सम्मेलन में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Aggarwal) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) में बीजेपी (BJP) के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ऊपर जमकर निशाना साधा. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर कहा कि उनका पता नहीं लगता कि वह कब किसके साथ हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश में कोई भी चेहरा आ जाए लेकिन प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ी है और एक बार फिर से 2024 में वह प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
25 साल तक सत्ता में नहीं लौटेंगे अखिलेश - नितिन अग्रवाल
नितिन अग्रवाल ने कहा कि अगले 25 साल तक अखिलेश यादव सत्ता में नहीं लौटेंगे. यही वजह है कि बौखलाहट में वह ऐसे वैसे बयान दे रहे हैं. लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर शनिवार को बीजेपी के खिलाफ लगाए गए बैनर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पर ऐसे नारे पहले भी लग चुके हैं. 2017 में दो लड़कों की जोड़ी का नारा आया, 2019 में बुआ-बबुआ का नारा आया, 2022 में आरएलडी गठबंधन को लेकर भी नारा आया, लेकिन नतीजा सबके सामने है. नितिन अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश को उन कारणों को ढूंढना चाहिए कि आखिर वह 2014 से क्यों हार रहे हैं.
शिवपाल के साथ गठबंधन पर यह बोले यूपी के मंत्री
नितिन अग्रवाल ने नीतीश कुमार पर कहा कि यह पता नहीं लगता कि वह कबके किसके साथ हो जाते हैं. चाहे कोई भी चेहरा आए जाए, देश की जनता मोदी जी के साथ है. वहीं शिवपाल यादव के साथ बीजेपी के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है और यह आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. मायावती के द्वारा मुफ्त राशन योजना बंद करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अभी कोई योजना बंद नहीं हुई है. केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL





















