Etawah News: जिले में हो रही 45 फीसदी तक बिजली चोरी, अब एक अलग थाना बनाकर प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन
Etawah: इटावा में बिजली चोरी की समस्या 40-45 फीसदी हो गई है. इसके बाद वहां अलग बिजली थाना बना कर प्रशासन चेकिंग शुरू की है. पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है.

UP News: इटावा (Etawah) बिजली चोरी को लेकर एक बार फिर से अव्वल नंबर पर पहुंचा गया है! 40-45 फीसदी तक बिजली चोरी के चलते भीषण गर्मी में बिजली की आपूर्ति करने में विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन बिजली चेकिंग के जरिए 30-40 लोगों पर बिजली चौरी का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षण अभियंता ने लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर बहुत अधिक जुर्माना भरना पड़ता है.
चेकिंग के लिए बना बिजली थाना
बिजली चोरी को लेकर इटावा प्रदेश में एक बार फिर से अव्वल दर्जे पर पहुंच गया है. शहर में बिजली चोरी 40 प्रतिशत तक तो पूरे जनपद में 45 प्रतिशत तक लाइन लॉस पहुंच चुका है. जहां भीषण गर्मी में प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उसका प्रमुख कारण बिजली की ज्यादा मांग और मांग के अनुरुप उपभोग की गई बिजली का पैसा विभाग को न मिलना लाइन लॉस कहलाता है. जिससे पता लगता है कि बिजली कहां कितनी चौरी हो रही हैं. बिजली चोरी रोकने और चोरी करने वालो पर मुकदमा दर्ज करने के लिए के लिए इटावा के इकदिल में अलग से एक बिजली थाना बनाया गया है.
क्या बोले एसडीओ?
थाने में यहां पर प्रतिदिन 30-35 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. गर्मी बढ़ते ही बिजली चोरी के मामले बढ़ते ही बिजली चेकिंग के लिए टीमें बनाकर बिजली चोरी रोकने के लिए टीमें बनाकर छापे मारे जा रहे हैं. एसडीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है. लेकिन जहां बिजली की खपत के बड़े संसाधन कूलर, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर हैं. जिन्हें चोरी से चलाया जा रहा है. वहां पर चेकिंग कराई जा रही है और बिजली चोरी पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है.
हुई ये अपील
वहीं इस बारे में अधीक्षण अभियंता एस अग्रवाल ने बताया कि जनपद में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है. शहर का लाइन लॉस 40 प्रतिशत और जनपद भर का लाइन लॉस 45 प्रतिशत तक पहुंच गया. जो बहुत ज्यादा है. उन्होंने अपील करते हुए उपभोक्ताओं से कहा कि बिजली की चोरी न करें और समय से बिल जमा करें.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















