एटा: शराब की होम डिलीवरी करते पकड़ा गया रिटायर्ड पुलिसकर्मी, गिरफ्तार
यूपी के एटा में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को शराब की होम डिलीवरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एटा, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के एटा जिले का है। यहां एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को शराब की होम डिलीवरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शख्स लॉकडाउन के चलते लोगों के घरों में जाकर अवैध देसी शराब की बिक्री करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी शख्स को बुधवार रात शराब की तस्करी करते वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शख्स रिटायर्ड पुलिसकर्मी है और शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की बढ़ती मांग के मद्देनजर लोगों के घरों तक शराब पहुंचा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Etah Police arrest a retired policeman & seized 13 cartons of liquor bottles from his vehicle in Malawan area amid #CoronavirusLockdown. "He admitted that the liquor was to be sold in villages at high prices. FIR has been registered, vehicle seized," says SSP Sunil Kumar Singh. pic.twitter.com/ur387kSI0T
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2020
प्रभारी निरीक्षक मलावन प्रवीण कुमार ने बताया की थाना मलावन क्षेत्र के आसपुर चौराहे के समीप करतला सकीट मार्ग पर स्कॉर्पियो कार से अवैध देसी शराब कि 13 पेटी सहित पेशकार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘ पकड़े गए शराब तस्कर के विरुद्ध थाना मलावन पर लॉकडाउन तोड़ने की धारा सहित अवैध शराब की तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















