Etah: बिजली चोरी चेक करने गई टीम के साथ मारपीट, फाड़े गए कपड़े, पढ़ें - कैसे बचाई जान?
उत्तर प्रदेश के एटा में बिजली जांचने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान किसी तरह टीम जान बचाकर वहां से निकली और पुलिस को जानकारी दी.

UP News: एटा जनपद (Etah District) मुख्यालय में बिजली की चेकिंग करने की गई टीम पर हमला कर दिया गया. यह हमला भूतेश्वर रोड पर दिनेश नगर में हुआ है. विद्युत विभाग (Electricity Department) की टीम के साथ मारपीट करने के साथ ही उनके एक सदस्य के कपड़े तक फाड़ दिए गए. इसके बाद उन्हें खींचकर घर के अंदर ले जाने और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की गई. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया. इस मामले में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर ने तीन बिजली चोरों सहित 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस की मौजूदगी में फिर हुई चेकिंग
विद्युत चेकिंग टीम पर हमला होते ही विद्युत अधिकारी अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले. बाद में उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों को फोन पर सूचना दी. फिर पुलिस की मौजूदगी में विद्युत कर्मियों ने दोबारा चेकिंग की और चोरी करते पाए गए तीन घरों के मीटर और केबल खींच कर ले गए. इस मामले में तीन विद्युत चोरों सहित 21 हमलावरों के खिलाफ जूनियर इंजीनियर संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बिजली चोरी की खबर पहुंची थी टीम
एसडीओ एटा योगेश मौलिया ने बताया कि दिनेश नगर में जूनियर इंजीनियर और एसडीओ के साथ मिलकर विद्युत चेकिंग अभियान परिवर्तन दल जांच कर रहा था. टीम माल गोदाम रोड पर फात्मा नर्सिंग होम के सामने वाली गली में चेकिंग करने पहुंची. यहां बिजली चोरी की खबर मिली थी. उनकी रिकॉर्डिंग भी की गई. उस दौरान आक्रोशित लोग हमलावर हो गए और गाली-गलौज शुरू कर दी जबकि परिवर्तन दल के सिपाही वहां मौजूद थे.
एसडीओ ने बताया, 'हम लोग समझाते रहे लेकिन वे लोग पूरी तरह से दंगा ओर मारपीट पर उतारू थे. हमारे स्टाफ अरुण का मोबाइल छीनने की कोशिश की. उसे जबरदस्ती पकड़कर घर के अंदर खींचने की कोशिश की गई. हम लोगों ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. बड़ी मुश्किल से हम लोग अपने स्टाफ को लेकर वहां से निकल पाए.'
ये भी पढ़ें -
UP News: लखनऊ में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की सफल रही सर्जरी, ट्वीट कर दी ये जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















