Encounter in Lucknow: STF के साथ मुठभेड़ में मुख्तार गैंग के दो बदमाश ढेर, एक लाख का इनामी अली शेर मारा गया
Encounter in Lucknow: एसटीएफ को लखनऊ में बड़ी सफलता मिली है. यहां देर रात एक मुठभेड़ में पूर्वांचल का बड़ा बदमाश अली शेर ढेर कर दिया गया.

Encounter in Lucknow: बुधवार की रात मडियांव इलाके में एसटीएफ व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग के दो बदमाशों को ढेर किया गया. मुख्तार अंसारी गैंग (आईएस 0191) का शार्प शूटर कुख्यात व पेशेवर हत्यारा व एक लाख का इनामी अली शेर उर्फ डॉक्टर व उसका सहयोगी कामरान उर्फ बन्नू को ढेर किया गया है.
पूर्वांचल में अपराध का पर्याय था अली शेर
बता दें कि, पिछले कई सालों से पूर्वांचल में अपराध का पर्याय बना हुआ बदमाश अली शेर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. यह शातिर बदमाश जो देश के विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर हत्या की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इसी बदमाश ने अभी हाल ही में झारखंड के रांची जिले के थाना पालू क्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या की थी.
साथी कामरान भी ढेर
बताते चलें कि, अलीशेर के साथ उसका साथी कामरान उर्फ बन्नू भी मुठभेड़ में ढेर किया गया है. यह बदमाश हमेशा अली शेर के साथ में घटना करता है व रेकी करता था. जो आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गंभीरपुर का रहने वाला है. आज यह बदमाश पुराने लखनऊ में किसी बड़े व्यापारी नेता की सनसनीखेज हत्या करने के इरादे से आये थे. अलीशेर के खिलाफ लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें.
Source: IOCL





















