Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हुए Akhilesh Yadav, बीजेपी पर उठाए सवाल
Electoral Bond: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ख़ुशी जताई है और कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का प्रभावित करती है.

Akhilesh Yadav on Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक को 12 मार्च तक चुनाव आयोग को जानकारी देने का आदेश दिया है, जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. सपा अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खुशी जताई और कहा कि बीजेपी के बाद संसाधन बहुत ज्यादा है, जिससे लोकतंत्र प्रभावित होता है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, मुझे खुशी है इस बात की सुप्रीम कोर्ट के माघ्यम से सूची आ जायेगी लेकिन, क्या बीजेपी जनता को जानने देगी. बीजेपी की ताकत झूठ बोलना हैं. 2022 में हमने कम संसाधन में बीजेपी का मुकाबला किया जबकि बीजेपी के पास संसाधन बहुत है इससे लोकतंत्र प्रभावित होता है.
अखिलेश यादव ने कहा, इस बार 400 पार नहीं 400 हार होगा. सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने अपना गठबंधन और प्रत्याशी घोषित किया, सबसे पहले जीत का संदेश गठबंधन का ही आएगा. बीजेपी केवल पीडीए का वोट लेना जानती है. इस सरकार में सबका विकास कहां दिखाई दे रहा है. यह चुनाव संविधान बचाने का है. इस चुनाव में एक तरफ जनता और एक तरफा थोडा से भाजपाई खडे दिखेगें.
सपा अध्यक्ष ने सवाल किया कि जिलों के अधिकारियों के पोस्टिंग में कितने पीडीए है, यूपी की जनता इस बार इनकी अच्छे से विदाई करेगी.
फैसले का स्वागत करती हूं- याचिकाकर्ता
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर याचिकाकर्ता जया ठाकुर ने बताया, 'सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझा और SBI को कल तक सभी दस्तावेज जमा करने के कड़े निर्देश दिए. यह बहुत अच्छा फैसला है, मैं इसका स्वागत करती हूं.'
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने चुनावी बांड का ब्योरा सार्वजनिक करने के लिए 30 जून तक की मोहलत मांगी थी. कोर्ट ने मंगलवार, 12 मार्च को कामकाजी घंटों की समाप्ति तक जानकारी का खुलासा करने का आदेश दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























