दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में फरार 2 आरोपियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित
UP News: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में फरार 2 आरोपियों नकुल और विजय तोमर पर पुलिस ने 1-1 लाख का इनाम घोषित किया है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के मामले पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे बदमाश नकुल और विजय तोमर पर जिला पुलिस ने एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है.
दिशा पाटनी के घर हमले मामले में 17 सितंबर को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में यूपी एसटीएफ़ की दो आरोपियों रविन्द्र और अरुण के साथ मुठभेड़ हो गईं. इस दौरान क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए, पुलिस जब उन्हें जिला अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वारदात में शामिल थे पांच शूटर
पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस के घर फायरिंग करने के लिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के कुल 5 शूटर बरेली आए थे. 11 सितंबर को ये पांचों शूटर बरेली के ही पंजाब होटल में रुके थे, इस दौरान एक शूटर की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वो वापस लौट गया था.
एक शूटर के वापस लौटने के बाद बाकी चार बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि 11 सितंबर को ही चारों बदमाशों ने यहां के एक पेट्रोल पंप से तेल लिया था. इनमें से आरोपी रविन्द्र और अरुण अपाचे बाइक पर सवार थे जबकि आरोपी नकुल और विजय तोमर काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर थे.
दो आरोपियों की एनकाउंटर में मौत
रविंद्र और अरुण की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है. जबकि नकुल और विजय अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनो बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने अब इन बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
बता दें कि 12 सितंबर की तड़के सुबह बरेली के सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के घर के बाहर दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 8-10 राउंड फायरिंग की. पुलिस के अनुसार, गोलीबारी सुबह करीब 3:45 बजे हुई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया था.
Source: IOCL























