डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'सपा का PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट एसोशिएशन'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने अगड़ी और पिछड़ी का भेदभाव का खत्म किया है. मोदी जी ने भेदभाव को खत्म किया है. आज बसपा का कोई अता पता नहीं है. सपा अफवाह फैला रही है.

UP News: सम्राट अशोक के जयंती समारोह कार्यक्रम में शनिवार को यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि सम्राट अशोक महान थे. पराजय उनको छू नहीं सकती थी. मैं जिस भाजपा का कार्यकर्ता हूं वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. महान अशोक के शासन का अनुसरण करने वाले पीएम मोदी हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी मोदी जी थाईलैंड और श्रीलंका गए थे. थाईलैंड में विश्व की सबसे विशाल प्रतिमा गए और वहां बौद्ध भिक्षु से संवाद किया. यूएनओ में मोदी जी ने कहा कि हमने विश्व को बुद्ध दिया है. भगवान बुद्ध की भाषा पाली भाषा को व्यापक मोदी सरकार ने किया है. भगवान के जीवन से जुड़े स्थान का विकास मोदी सरकार में हुआ है. यूपी में 2017 से पहले जब सपा सरकार थी तो गुंडागर्दी चरम पर थी. पूरा प्रदेश दंगों की आग में जल रहा था.
अगड़ी और पिछड़ी का भेदभाव का खत्म- केशव
उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में रामराज्य आया है. अब कहीं दंगा नहीं होता है. इस सरकार में हर वर्ग खुशहाल है. 2017 चुनाव से पहले हमें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. हमने 2017 में 325 सीट जीतकर सरकार बनाई. 2019 लोकसभा चुनाव में देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनी. 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ सीट घट गई लेकिन हमारी सरकार बनी. पिछले 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से कुछ सीट घट गई लेकिन मोदी जी ने सरकार बनाया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने अगड़ी और पिछड़ी का भेदभाव का खत्म किया है. मोदी जी ने भेदभाव को खत्म किया है. आज बसपा का कोई अता पता नहीं है. सपा अफवाह फैला रही है. सपा PDA का राग अलाप रही है . इनका PDA फर्जी है. इनका PDA परिवार डेवलेपमेंट अथार्टी है. विपक्षी वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं. मोदी जी ने वक्फ संशोधन बिल को कानून का रूप दिया. इससे गरीब मुसलमान का भला होगा.
कुशीनगर के पडरौना कस्बे में आयोजित सम्राट अशोक के जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे. पहले सम्राट अशोक के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ. उसके बाद मंच से स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल का संबोधन हुआ. सांसद विजय कुमार दुबे ने भी मंच से संबोधन किया. अपने संबोधन में इन सभी नेताओं ने सरकार के कार्यों की तारीफ किया.
'संविधान पर खतरा मंडरा रहा है', इटावा में एक ही मंच से BJP पर बरसे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल
2027 के चुनाव पर बड़ा दावा
उसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि पहले बिना रिश्वत के ट्रांसफर नहीं बदला जाता था. आज टोलफ्री नंबर पर कंप्लेन करने के बाद तत्काल ट्रांसफर लग जाता है . गरीब और किसान के समर्पित कोई सरकार है तो वह हमारी सरकार है. मोदी जी कुर्सी पर रहे तो गरीब की भलाई होगी और भ्रष्टाचारी पर कार्यवाही होगी. तीसरी बार 27 में भी हम यूपी में सरकार बनाएंगे. भाजपा किसी का भी अधिकार छीनने नहीं देगी.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के PDA राग अलापने पर हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और अखिलेश यादव का PDA फर्जी है. अखिलेश यादव का PDA परिवार डेवलेपमेंट अथार्टी है. सत्ता में रहते हुए सबका शोषण किया है. सपाइयों ने पुलिस का डर दिखाकर जमीन , मकान पर कब्जा किया . फर्जी मुकदमा लिखाया है. आज सपा चारों खाने चित्त है. 2027 में सत्ताधीश बनने का ख्वाब देख रहे थे . 2047 तक भी समाजवादी पार्टी सत्ता का मुंह नहीं देख पाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















