डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'भारतीय सेना पर पूरा विश्वास, देश पर नहीं आएगी कोई आंच'
UP News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा कि, भारतीय सेना ने निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लिया है. हमारा पूरा समर्थन सेना के साथ है.

Lucknow News: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच तमाम बड़े नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के साथ है. पीएम मोदी ने आतंकवादियों के मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया है.
डिप्टी सीएम ने कहा, पहलगाम में निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला भारतीय सेना ने लिया इसके लिए मैं उनको प्रणाम करता हूं. कल रात को पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइलों से हमला करने की, जो कोशिश की उसे सुदर्शन चक्र के समान हमारे सैन्य उपकरणों ने विफल कर दिया. भारतीय सेना ने उनके ड्रोन, मिसाइल और लड़ाकू विमानों को मार गिराया.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के प्रमुख शहरों पर किया हमला- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. भारतीय सेना हमारी विजेता सेना है. पहले भी पाकिस्तान को कई बार मुंह की खानी पड़ी और आगे भी उसकी सभी नापाक योजना सेना विफल कर देगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में विपक्ष और देश की जनता उनके साथ है. हम सभी को भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है उनके होते हुए देश पर कोई आंच नहीं आ सकती है.
पाकिस्तान के कई शहरों पर हवाई हमला
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का माहौल है. दोनों ही देश एक दूसरे पर सैन्य उपकरणों से हमला कर रहे हैं. भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तान के प्रमुख शहरों पर हवाई हमला कर किया. दोनों ही देशों के बीच ये आपसी रंजिश कहां तक जाएगी ये कहना अभी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें- 'PAK को अब कोई भीख नहीं देगा', भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















