गठबंधन प्रत्याशी को वोट ना देने पर दबंगों ने की दलितों की पिटाई, 6 घायल
इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र में दलितों के साथ पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप गांव के कुछ दलितों पर लगा है।

इटावा, एबीपी गंगा। इटावा में दबंगों द्वारा दलितों की पिटाई का मामला सामने आया है। दबंगों ने इस दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट की। ये मामला मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत चौबिया थाना क्षेत्र का है। चौबिया में उनवा संतोषपुर गांव के दबंगों ने दलितों के साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने दलितों को इसीलीए मारा क्योंकि उन्होंने सपा-बसपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को वोट नहीं दिया था। दबंग इसी बात से नाराज चल रहे थे। वहीं, बुधवार को जब दलितों की भैंस दबंगों के खेत में घुस गई तो उन्हें झगड़े का मौका मिल गया और दलितों की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दबंगों ने कुछ राउंड हवाई फायर भी किए। मारपीट में 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
हालांकि, पुलिस ने इसके पीछे चुनावी रंजिश मामने से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















