पुलिस को बड़ी सफलता, सिपाहियों की हत्या कर फरार हुआ ढाई लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
संभल में पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए ढाई लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। बदमाश धर्मपाल गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ है।

संभल, एबीपी गंगा। संभल में बीते महीने दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए ढाई लाख रुपये के इनामी बदमाश को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनामी बदमाश धर्मपाल को मंगलवार को गुरुग्राम में गिरफ्तार किया। उसे बुधवार की सुबह कड़ी सुरक्षा में सम्भल लाकर अदालत में पेश किया गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
धर्मपाल गत 17 जुलाई को बनियाठेर थाना क्षेत्र स्थित मुरादाबाद—चंदौसी मार्ग पर पुलिस के वाहन में दो सिपाहियों की हत्या करके भागे तीन कैदियों में से एक है। राज्य सरकार ने तीनों फरार कैदियों धर्मपाल, शकील और कमल पर ढाई—ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इनमें से कमल अमरोहा में जबकि शकील सम्भल पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
बता दें कि बंदियों की वैन में दो सिपाहियों की हत्या कर तीन बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इनमें से कमल को अमरोहा पुलिस ने गत 20 जुलाई को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि शकील इसी महीने मारा गया था। धर्मपाल फरार चल रहा था।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























