एक्सप्लोरर
Coronavirus UPdates: यूपी में बिगड़ रहे हैं हालात, 6023 कोरोना संक्रमण के नये मामले, 40 मौतें
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वो डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं, बुधवार को बीते 24 घंटे में राज्य में 6023 कोविड-19 के नये मामले सामने आये हैं. वहीं, 1484 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 40 मौतें दर्ज की गई हैं. इस बीच प्रदेश में अबतक 8964 मौतें हुई हैं. राज्य में 31,987 सक्रिय केस हैं. प्रदेश में इस महामारी से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 6,04,979 हो गई है. किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में हुआ कोरोना विस्फोट इससे पहले राजधानी लखनऊ में कोरोना विस्फोट हुआ था. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के 39 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. बता दें कि, कुलपति बिपिन पुरी दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
इससे पहले भी उन्हें कोरोना हो गया था. कोरोना संक्रमित डॉक्टरों में सर्जरी विभाग के 20 डॉक्टर शामिल हैं. इसके अलावा यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी 3 डॉक्टर संक्रमित मिले थे. ये भी पढ़ें. उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया बड़ा बयान, कहा-देनी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्टउत्तर प्रदेश में 6023 नए #COVID19 मामले, 1484 डिस्चार्ज और 40 मौतें दर्ज़ की गई। कुल रिकवरी: 6,04,979 मृत्यु: 8964 सक्रिय मामले: 31,987 pic.twitter.com/gKvUyKQ9p3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2021
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























