Noida Corona Update: नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 नए मामले, जानें- कितने केस एक्टिव?
Corona Case in Noida: यूपी के नोएडा में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है. जिनमें 11 महिला और 8 पुरुष हैं.

Noida Covid 19 Case News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. इनमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों की स्थिति पर नजर रखी हुई है और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनकी नियमित जांच और निगरानी की जा रही है. वहीं, पटना-एम्स में एक डॉक्टर और नर्स समेत कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
नोएडा के अपर मुख्य चिकित्सक टीकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्धनगर में अभी तक कोरोना के कुल मामले 19 हो गए हैं. कल तक कोविड के 15 केस थे और आज 4 नए मामले सामने आए हैं. इसमें महिलाओं की संख्या 11 और पुरुषों की संख्या 8 शामिल हैं. सभी होम आइसोलेशन में हैं. सभी को कोविड की गाइडलाइन के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 15
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अपर मुख्य चिकित्सक ने नोएडा के तमाम अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड, ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्र समेत दवाइयों के स्टॉक को बनाए रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने के साथ चेहरे पर मास्क और हैंड स्नैटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
यूपी के गाजियाबाद में कोरोना के अबतक कुल 15 मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें 13 होम आइसोलेशन में है. इसके साथ ही वाराणसी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. वाराणसी के BHU में आईएमएस के 2 जूनियर डॉक्टरों में कोरोना के लक्ष्ण मिले हैं. ऐसे में एक बार फिर कोविड 19 देश के अलग अलग हिस्सों में दस्तक दे रहा. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के साथ सावधान रहने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी के सभी 75 जिलों में ई रिक्शा, ओला-उबर चलाने वालों के लिए नए नियम! करने होंगे 2 जरूरी काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















