किसानों की मांग के समर्थन में उतरे कांग्रेसी विधायक, हाथों में गन्ना लिए ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा
Congress Protest: किसानों की मांग के समर्थन में उतरे कांग्रेसी विधायकों ने आज जोरदार प्रदर्शन किए. इस दौरान कांग्रेस के विधायक हाथों में गन्ना लिए ट्रैक्टर से विधानसभा पुहंचे.

Congress Protest In Uttrakhand: उत्तराखंड में किसानों की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर के जरिए विधानसभा पहुंचे. सभी विधायकों के हाथ में गन्ने के पौधे थे. कांग्रेस विधायक मांग कर रहे थे कि सरकार गन्ना किसानों का मूल्य निर्धारित करें. इसके साथ ही जिन गन्ना किसानों का भुगतान रुका हुआ उन्हें तुरंत पैसे दिए जाएं. खास बात यह रही कि कांग्रेस के सभी विधायक आज ट्रैक्टर ट्रॉली से नए अंदाज में विधानसभा पहुंचे और विधानसभा गेट पर जोरदार हंगामा किया. इतना ही नहीं विधायक सुरक्षा घेरा तोड़कर ट्रेक्टर से ही विधानसभा परिसर के अंदर पहुंच गए और ट्रैक्टर पर हाथ में गन्ना लेकर विधानसभा परिसर का चक्कर काटने।लगे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया.
ट्रैक्टर से उतर कर कांग्रेस के विधायक सदन के भीतर भी गन्ना लेकर प्रवेश करने लगे. इस बीच प्रोटोकाल के मुताबिक विधानसभा के सुरक्षा मार्शल भी आगे आ गए. विधायकों और मार्शलों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई. अंत मे विधायक तख्ती, गन्ना बाहर छोड़कर सदन के भीतर प्रवेश किए. वहीं विपक्षी दल के विधायकों ने पहाड़ी फसलों व दालों के समर्थन मूल्य में भी इजाफे की मांग की है.
कांग्रेस विधायकों के इस प्रदर्शन को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रदर्शन पर गन्ना मंत्री यतशिवरानंद ने कहा कि कांग्रेस को मीडिया में बने रहने की आदत है, इसलिए इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं.
गन्ना किसानों और किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर गन्ना मंत्री यतशिवरानंद का कहना है कि इस सरकार ने गन्ना किसानों के हित में सबसे बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया गया है और कुछ भुगतान जो रुका हुआ है उसे भी जल्द ही किया जाएगा.
Source: IOCL





















