Operation Sindoor पर कांग्रेस नेता अजय राय ने दी प्रतिक्रिया, राफेल को लेकर फिर कही ये बात
Operation Sindoor: कांग्रेसन नेता अजय राय ने कहा कि देश के साथ-साथ हमारी भी मांग थी कि इस मामले पर मजबूत कार्रवाई हो. हमने तो सिर्फ दिखाया था कि हमारे पास राफेल जैसी ताकत है.

Operation Sindoor: राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाने वाले बयान को लेकर विवादों में आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान सामने आया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है और कहा कि आतंकियों को अंजाम तक पहुंचना ही चाहिए था. वहीं राफेल को लेकर को लेकर उन्होंने कहा कि हमने तो सिर्फ ये दिखाने की कोशिश की थी कि हमारे पास राफेल जैसी ताकत है उसका इस्तेमाल होना चाहिए.
अजय राय ने पाकिस्तान में आतंकियों पर हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर एबीपी न्यूज से ख़ास बातचीत की और कहा कि "मैं सेना को बधाई देना चाहता हूं, जिस परिवार ने अपनों को खोया है उन्हें सुकून मिला होगा. आतंकियों को उनके अंजाम तक ही पहुंचना चाहिए. देश के साथ-साथ हमारी भी मांग थी कि इस मामले पर मजबूत कार्रवाई हो. हमने तो सिर्फ दिखाया था कि हमारे पास राफेल जैसी ताकत है.
अजय राय के बयान पर हुआ था विवाद
दरअसल कांग्रेस नेता अजय राय उस वक्त विवादों में आ गए थे जब उन्होंने विमान के खिलौने को दिखाते हुए उसे राफेल बताते हुए उस पर नींबू मिर्च लटककार सरकार पर तंज कसा था. जिसके बाद उनके बयान को लेकर विवाद हो गया था. भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान को भारतीय सेना का अपमान बताया और आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करती है.
बता दें, मंगलवार की रात जब पूरा देश नींद के आगोश में था तब भारतीय सेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चलाए जा रहे आंतकी कैंपों पर बड़ी कार्रवाई की और आतंकियों के नौ कैंपों को ध्वस्त कर दिया था. इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है. इस कार्रवाई के जरिए भारत ने कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी खुद पूरे ऑपरेशन पर रात भर जागकर नजर रखे हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















