40 करोड़ रुपए के जमीनी विवाद के लिए वाराणसी में हुई कॉलोनाइजर की हत्या, शूटर गिरफ्त से बाहर
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार - अभी इस घटना का शूटर गिरफ्त से बाहर है. करीब 5 लाख रुपए देकर इस घटना को अंजाम देने के लिए डील हुई थी.

वाराणसी के सारनाथ थानान्तर्गत कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की 21 अगस्त को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन साजिशकर्ता और हथियार सप्लाई करने वाला शामिल है . पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर महेंद्र गौतम की हत्या हुई है.
करोड़ों के जमीनी विवाद की वजह से हुई हत्या
घटना को लेकर डीसीपी प्रमोद कुमार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया की - महेंद्र गौतम कॉलोनाइजर के तौर पर कार्य करते थे. तीन अन्य लोकल कॉलोनाइजर से जमीन मामले को लेकर उनका विवाद था. करीब 40 करोड रुपए के जमीन विवाद मामले में इनकी हत्या कर दी गई, जिसमें तीन मुख्य साजिशकर्ता चंदन, रेखा प्रधान, योगेंद्र रहें. जबकि मुकीम ने इन्हें असलहा मुहैया कराया था. इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
5 लाख रुपए दिए शूटर को !
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार - अभी इस घटना का शूटर गिरफ्त से बाहर है. करीब 5 लाख रुपए देकर इस घटना को अंजाम देने के लिए डील हुई थी. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अलग-अलग शहरों में शूटरों की तलाश की जा रही है. वैसे 21 अगस्त को दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सारनाथ सहित पूरे जनपद में हड़कंप मचा दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















