'भारत और सनातन को कोसना कुछ लोगों का ध्येय..', सीएम योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना
CM Yogi Adityanath on Maha Kumbh: सीएम योगी ने महाकुंभ से विरोधी दलों पर निशाना साधा और कहा कि भारत और सनातन को कोसना कुछ लोगों के जीवन का लक्ष्य है.

CM Yogi Adityanath on Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे जहां वो धार्मिक कथा के आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ से पूरी दुनिया में एकता का संदेश जाता है. हमारे एक रहने से ही ये देश अखंड रहेगा. उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुथ लोगों ने भारत और सनातन को कोसना है अपने जीवन के लक्ष्य बना लिया है.
सीएम योगी ने प्रयागराज में आयोजित धार्मिक कथा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "हमारा सनातन धर्म अनुशासन पर बल देता हैं. महाकुंभ सनातन धर्म की एकता का संदेश है, जो महाकुंभ के माध्यम से हम सबको देखने को मिल रहा है. सनातन धर्म अनुशासन पर बल देता है. अंतकरण के अनुशासन के माध्यम से बाहरी अनुशासन का नियंत्रित करता है.
View this post on Instagram
सीएम योगी ने विरोधी दलों पर साधा निशाना
आपने महाकुंभ में देखा होगा कि इन 33 दिनों में लगभग 52 करोड़ लोग मां गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके होंगे. क्या इतनी बड़ी संख्या कहीं एकत्र हो सकती है और जिस अनुशासन में आप यहां बैठे हैं क्या किसी आयोजन में भागीदार हो सकते हैं. नहीं.. जो लोग सनातन धर्म को कोसते हैं वो इसके विराट स्वरूप का दर्शन तो देखें. जिस दिन वो इस विराट स्वरूप का दर्शन करेंगे और देखेंगे उन्हें खुद ही अपने वचनों पर आत्मग्लानि महसूस होगी.
सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने जीवन का ध्येय ही बनाया है भारत को कोसना, सनातन धर्म के ख़िलाफ़ विभिन्न प्रकार के षडयंत्र करना लेकिन इस प्रकार के किसी भी अपवाद और साजिश से हमारे सनातन को शिकार नहीं बनाया जा सकता है. वो हमेशा मुंह की खाए हैं आगे भी खाएंगे. महाकुंभ प्रयागराज में एकता का जो संदेश दिया है वो सबके के लिए एक ही संदेश हैं. मुख्यमंत्री ने कहा- महाकुंभ से ये संदेश.. एकता से ही अखंड रहेगा ये देश. हम सबकी एकता इस देश की अखंडता बनेगी. भारत अखंड है सुरक्षित है तो हम भी उसमें सुरक्षित हैं.
'डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर वाली', महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर अखिलेश यादव ने किया हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























