मिल्कीपुर में BJP की जीत में रहा अहम रोल, अब सीएम योगी से मिले, सामने आई तस्वीर
Milkipur Bypoll Result: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या की रुदौली सीट से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव से मुलाक़ात की. रामचंद्र यादव की मिल्कीपुर की जीत में अहम रोल रहा है.

Milkipur Bypoll Result 2025: अयोध्या की रुदौली सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामचंद्र यादव ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात से की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को राम मंदिर में विराजमान रामलला जैसी मूर्ति तोहफे में दी. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. सीएम योगी ने खुद इस अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस मुलाक़ात की तस्वीर साझा की है. रामचंद्र यादव से सीएम योगी का मिलना इसलिए और अहम हो जाता है कि क्योंकि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है.
रुदौली विधायक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा- 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के रुदौली विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक रामचन्द्र यादव जी ने शिष्टाचार भेंट की.' दरअसल अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत में रुदौली विधायक की अहम भूमिका रही है, जिसकी वजह से भाजपा ने यहां न सिर्फ बड़े अंतर से जीत हासिल की बल्कि फैजाबाद में मिली हार का बदला भी समाजवादी पार्टी से चुकता कर दिया.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के रुदौली विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री रामचन्द्र यादव जी ने शिष्टाचार भेंट की।@ram_chandra4bjp pic.twitter.com/n5R466kTXa
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 14, 2025
मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत में रहा अहम रोल
मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान भाजपा ने रामचंद्र यादव को सपा की पीडीए की रणनीति ध्वस्त करने की जिम्मेदारी दी थी, जिसे उन्हें बखूबी निभाया. रामचंद्र यादव मिल्कीपुर की पड़ोसी रुदौली सीट से लगातार तीसरी बार के विधायक है और इसी विधानसभा क्षेत्र के घटौली गांव के रहने वाले हैं. उनकी समाज के विभिन्न वर्गों में मज़बूत पकड़ मानी जाती है. उन्हें मिल्कीपुर में सपा के पीडीए का तोड़ अच्छी तरह से पता था. जिला पंचायत चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहती है वहीं मुस्लिम बाहुल्य गांवों में भी उनका प्रभाव है.
मिल्कीपुर में सभी जातियों के बीच उनका अच्छा प्रभाव है. उनकी बदौलत ही बीजेपी ने सपा का पीडीए समीकरण को ध्वस्त कर दिया. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जीत के बाद बीजेपी काफी उत्साहित है. रामचंद्र यादव भी इस जीत के एक हीरो के तौर पर उभरकर सामने आए हैं.
महाकुंभ में आस्था के साथ सेहत का भी ध्यान रख रही योगी सरकार, 24 घंटे मुफ्त डायलिसिस सेवा
टॉप हेडलाइंस

