Uttarakhand News: दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, जानिए दोनों में क्या हुई बात?
Uttarakhand News: मंत्री नितिन गडकरी ने 250 करोड़ के प्रोजेक्ट की मंजूरी का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री को बिच्छू घास से बने स्टाल और दूसरे स्थानीय उत्पाद तोहफे में दिए.

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री धामी ने मुलाकात को सार्थक बताया. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी से केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि पर आर्थिक और प्रशासनिक मंजूरी की अपील की गई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 250 करोड़ के प्रोजेक्ट की मंजूरी का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री को बिच्छू घास से बने स्टाल और दूसरे स्थानीय उत्पाद तोहफे में दिए. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इस समय नेशनल हाईवे के काम चल रहे हैं.
सड़क से जुड़े प्रस्ताव को मंजूर करने का आग्रह
सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी देने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया है. कॉमन सिविल कोड का मसौदा बनने के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर गए थे. दौरे के क्रम में उन्होंने पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की थी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ रुपए उत्तराखंड को देने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री की दिल्ली रवानगी के साथ कैबिनेट विस्तार या फेरबदल की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी नितिन गडकरी से मिले
महा जनसंपर्क अभियान खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदाल या विस्तार पर फैसला लिए जाने की चर्चा चली थी. मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार के सवाल को टाल गए. उन्होंने विकास के एजेंडे और संगठन की मजबूती की बात कर ज्यादा कुछ बोलने से इंकार कर दिया. बता दें कि खत्म हुए महाजनसंपर्क अभियान का अभी बीजेपी की तरफ से समीक्षा होना बाकी है. कैबिनेट में संभावित फेरबदल की चर्चा सुनकर बीजेपी विधायकों के दिलों की धड़कन तेज हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















