आगरा किले में मनाई जाएगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित कई लोग होंगे शामिल
Agra News: आगरा लाल किले में आज 19 फरवरी को छात्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी, कार्यक्रम में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य लोग शामिल होंगे.

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: आगरा किला का नाता छत्रपति शिवाजी महाराज से गहरा रहा है. आगरा किले मे शिवाजी महाराज को कैद कर रखा गया था, यही से छत्रपति शिवाजी महाराज ने आजाद होकर आंदोलन की शुरुआत की थी. बुधवार 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जन्म जयंती है जिसको लेकर आगरा किला के अंदर भव्य आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में शिवाजी महाराज की वीरगाथाओं का वर्णन होगा और साथी ही उस दौरा शस्त्र का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
अजिंक्य देवगिरि प्रतिष्ठान द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से 19 फरवरी को आगरा किले में शिवजन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे, फिल्म अभिनेता विकी कौशल सहित देश के दिग्गज राजनीतिज्ञ लोग शामिल होंगे. आगरा के ऐतिहासिक लाल किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की की वीरगाथाओं की गूंज सुनाई देंगी. आयोजन समित के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होने आ सकते.
उत्तराखंड बजट सत्र: UCC में Live-in के प्रावधानों के खिलाफ कांग्रेस विधानसभा का करेगी घेराव
आज आगरा किले में धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती
छत्रपति शिवाजी महाराज जन्म जयंती कार्यक्रम की जानकारी अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के अध्यक्ष विनोद पाटिल देते हुए कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष के आदर्श , लोकहितकारी महान राजा, अतुलनीय धैर्यशाली योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को शाम 6 बजे से धूमधाम से आगरा किले में मनाई जाएगी. आगरा मे छत्रपति शिवाजी महाराज ने अस्मिता और स्वाभिमान का प्रदर्शन औरंगजेब के दरबार में किया था. उसी आगरा मे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती होगी.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, 'छावा' फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले प्रख्यात अभिनेता विकी कौशल प्रमुख रूप से अतिथि होंगे. देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने कहा कि छत्रपति शिवराय संपूर्ण देश के आदर्श है, उनका कार्य, उनका कर्तृत्व नई पीढ़ी के सामने रखने के लिए हम आगरा मे शिवजयंती का आयोजन कर रहे है, शिवाजी महाराज का संदेश पूरे भारतवर्ष तक पहुंचे यही हमारा प्रयास है, पिछले दो साल के आयोजन सफल रहे, इस साल का आयोजन भी सभी आगरावासियों के सहयोग से शानदार रहेगा.
Source: IOCL























