Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा का काउंट डाउन शुरू! इस डेट को खुलने जा रहे हैं मंदिर के कपाट, प्रशासन ने की ये तैयारियां
Char Dham Yatra 2023: इस बार चार धाम यात्रा में यात्रियों का तीन तरह से सत्यापन होगा. इसमें रिस्ट बैंड, फिजिकल और क्यूआर कोड से सत्यापन होगा. इससे यात्रियों को अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारों धामों की यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है. श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इसी महीने के आखिरी में चारों धामों के कपाट खुल जाएंगे. मंदिर कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे, केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. वहीं श्रद्धालु अपनी चार धाम यात्रा 20 अप्रैल से शुरू कर देंगे. अब चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए निर्देश दिए गए है. वहीं स्वास्थ्य विभाग निर्देश के तहत यात्रा मार्ग में 50 हेल्थ एटीएम की व्यवस्था की है. आपको बता दें इस बार चार धाम यात्रा में यात्रियों का तीन तरह से सत्यापन होगा. इसमें रिस्ट बैंड, फिजिकल और क्यूआर कोड से सत्यापन होगा. इससे पहले सत्यापन के लिए यात्रियों को कई घंटों तक लाइन में लगना पड़ता था. वहीं चार धाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हैं. आज सुबह 8 बजे बड़कोट से प्रस्थान कर 9:30 बजे जानकीचट्टी पहुंचेंगे. इसके बाद जानकी चट्टी में चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं जायजा लेंगे. उसके बाद कमिश्नर 11 बजे मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे.
4 मई से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
वहीं चार मई से शुरू हो रही आदि कैलाश यात्रा के लिए कुमाऊं मण्डल विकास निगम में अभी तक 102 यात्रियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है. निगम ने भी यात्रा संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है. निगम की पांच सदस्यीय टीम ने उच्च हिमालयी क्षेत्र के यात्रा पड़ावों, बूंदी, गुंजी, कालापानी और नाभीढांग जाकर पर्यटक आवास गृहों का जायजा लिया. आपको बता दें कि, प्रसिद्ध आदि कैलास और ओम पर्वत की यात्रा चार मई से शुरू होगी. कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने यात्रा कार्यक्रम, रूट प्लान व दरें जारी कर दी है. इसके साथ ही यात्रा की आनलाइन व आफलाइन बुकिंग भी हो रही है. आदि कैलास व ओम पर्वत यात्रा भगवान भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले करोड़ों भक्तों के लिए हर साल एक बेहतर मौका लेकर आती है. इस यात्रा में देवभूमि के विभिन्न मंदिरों व देव स्थलों के दर्शन होते हैं.
UP Politics: 'हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते...', एक बार फिर बरसे बीजेपी सांसद वरुण गांधी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















