तमिलनाडु BSP चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या पर चंद्रशेखर आजाद ने उच्चस्तरीय जांच की मांग, कही ये बात
Chandrashekhar Azad News: तमिलनाडु में बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दुख जताया है. उन्होंने आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है.

Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या पर दुख जताया और इस हिंसक हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
चंद्रशेखर आजाद ने बसपा नेता की हत्या को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखा और कहा- 'तमिलनाडु के बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम चेन्नई में हत्या करने की घटना अति दुखद, मैं इस हिंसक हमले की कड़ी निन्दा करता हूं. मैं तमिलनाडु सरकार से मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं.
बसपा सुप्रीमो ने भी जताया दुख
इससे पहले बसपा नेता की हत्या पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी दुख जताया है. बसपा सुप्रीमो कल उनके परिवार से मिलने तमिलनाडु जाएंगी. बसपा सुप्रीमो ने लिखा- 'बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे.' मायावती के भतीजे और बसपा नेता आकाश आनंद ने उन्हे अपने बड़े भाई जैसा बताया है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को दोपहिया वाहन पर आए हमलावरों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद और बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग पर किसी भारी चीज से हमला किया था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई और वो वहीं बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए थे. ये हमला पैरम्बबर में उनके घर के पास ही किया गया था. अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले जांच शुरू कर दी है. संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
एटा में भोले बाबा के काफिले का एक और Video आया सामने, साफ दिखी पर्दे लगी कार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























