CBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम 2025: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, मां सरस्वती से की प्रार्थना
CBSE Result: CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किए गए. परिणाम के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी.

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है. इस शानदार उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने इस सफलता को विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और लगन का परिणाम बताया.
सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा, “CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई. यह उपलब्धि आपकी मेहनत और लगन का प्रतीक है. मां सरस्वती से प्रार्थना है कि आप भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ जीवन की हर परीक्षा में सफल हों.
शिक्षकों को भी सराहा
इस साल लाखों विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. परिणामों की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में खुशी की लहर है. सीएम योगी ने शिक्षकों की भूमिका की भी सराहना की, जिन्होंने विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है. सीएम योगी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस सफलता को प्रारंभिक कदम मानें और भविष्य में देश व समाज के लिए योगदान दें.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बच्चों को बधाई दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर डिप्टी सीएम ने लिखा- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आप सभी ने कठिन परिश्रम व लगन से अपने अभिभावकों तथा शिक्षकों को गौरवान्वित किया है. मां सरस्वती से आप सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि आप नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे.
यहां देखें रिजल्ट
CBSE बोर्ड परिणाम 2025 की जांच के लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे राज्य का नाम रोशन हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















