कानपुर: अरबों की धोखाधड़ी के मामले में हीरा कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
सीबाआई ने कर चोरी के मामले में कानपुर के हीरा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की है।

कानपुर, एबीपी गंगा। अरबों की कर चोरी के मामले में सीबीआई ने कानपुर के हीरा कारोबारी पर अपना शिकंजा कसा है। सीबीआई की टीम ने मंगलवार को हीरा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची सीबीआई की टीम के अधिकारियों ने कर्मचारियों व दफ्तर के लैपटॉप, कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों की जांच शुरु कर दी है। इस कार्रवाई को लेकर फिलहाल टीम में शामिल कोई भी अधिकारी व कर्मी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। सूत्रों की माने तो हीरा कोराबारी द्वारा बैंक के साथ कारोबार में करोड़ों की कर चोरी की है। जिसके चलते सीबीआई की टीम कानपुर पहुंची है।
शहर के बिरहाना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्रा. लि. के सुजय देसाई और उदय देसाई ब्रदर्स हीरा कारोबारी का दफ्तर है। जहां पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। सीबीआई की छापेमारी की कार्रवाई से कल्पना प्लाजा में हड़कम्प मच गया। हीरा कारोबारी के दफ्तर में टीम ने दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर, लैपटॉप को खंगालना शुरु कर दिया। इस दौरान हीरा कारोबारी के कर्मियों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की।
Source: IOCL






















