Kanpur: कानपुर में नाम बदल कर चला रहा था रेस्टोरेंट, गले में पहना था रुद्राक्ष, अब चला बुलडोजर
UP News: कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में संचालित मामा भांजे रेस्टोरेंट पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम रखकर संचालन कर रहा था.
Kanpur News: योगी सरकार ने सख्त हिदायत दी थी कि अब रेस्टोरेंट और खाने पीने की दुकानों पर मालिक से लेकर कर्मचारियों को अपने नाम और धर्म की पहचान सार्वजनिक करनी पड़ेगी. वहीं कानपुर में कुछ दिन पहले इसी मुहिम के चलते किदवई नगर क्षेत्र में संचालित हो रहे मामा भांजे रेस्टोरेंट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए थे. संचालक क्षेत्र में हिंदू पहचान से काम कर रहा है जबकि उसका असली धर्म मुस्लिम था. जांच पुख्ता होने के बाद प्रशासन ने रेस्टोरेंट पर बुलडोजर कार्रवाई की है.
बीते 26 सितंबर को कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बवाल किया था कि जिस दुकान पर लोग फास्टफूड खाते थे वो किसी हिन्दू का नहीं बल्कि मुस्लिम का था. आरोप था कि यहां मांसाहार का प्रयोग भी किया जाता था जिसके बाद डीएम से इस प्रकरण की शिकायत भी की गई. सैंपल की जांच के लिए टीम ने सैंपल लिया नाम ओर धर्म की भी पड़ताल हुई. जिसमें रवि नाम के शख्स का असली नाम मुबीन ही निकला. वो माथे पर तिलक लगता था, गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनता था. जिला प्रशासन ने पहचान छुपाने के आरोप में मामा भांजे रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. वहीं नगर निगम के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने इस कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
कार्रवाई पर क्या बोलें अधिकारी?
वहीं इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल भी की गई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया और जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त ने जिन 3 के जोनल अधिकारी को निर्देश दिया. वहीं इस बाबत जोनल अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में अवैध निर्माण की शिकायत भी की गई थी. दुकान मालिक को भी इस बाबत सख्त हिदायत दी गई है कि न तो अवैध निर्माण करें और बिना अनुमति दुकान को न खोलें.
ये भी पढे़ं: UPPSC पेपर लीक की थी तैयारी, ऑडियो क्लिप Viral होने पर हड़कंप, जांच जारी