बुलंदशहर के इंटर कॉलेज में वोमेटिंग की शिकायत के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
UP News: स्याना तहसील के खानपुर क्षेत्र के गाँव कनौना स्थित इंटर कॉलेज की दर्जनों छात्र-छात्राएं वोमेटिंग की शिकायत के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. पीड़ित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुलंदशहर स्याना तहसील के खानपुर क्षेत्र के गाँव कनौना में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई, जब इंटर कॉलेज की दर्जनों छात्र-छात्राएं की वोमेटिंग (उल्टी) की शिकायत के बाद तबीयत बिगड़ गई. छात्र-छात्राओं की बिगड़ती हालात देख कॉलेज स्टाफ और शिक्षको ने बच्चों की स्थिति को संभालने की कोशिश की. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्र-छात्राओं को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है.
वहीं इस मामले की जानकारी होने के बाद बच्चों के परिजन हॉस्पिटल पहुँचे और बच्चो का हाल जाना. मौके पर मोजूद सीओ स्याना व एसडीएम स्याना ने अभिभावकों अस्वस्थ किया है कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम कॉलेज पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फॉगिंग के दौरान सावधानी नहीं बरती गई, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
अधिकारियों ने जाना बच्चों का हाल
घटना की जानकारी मिलने पर बुलंदशहर जिलाधिकारी श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना पहुंचकर बच्चों हालचाल जाना. बताया गया कि कुछ छात्राओं ने उपवास भी रखा हुआ था. जिलाधिकारी व एसएसपी ने बच्चों के परिजनों से बात कर बच्चों के स्वास्थ्य और पूरी घटना से संबंध में जानकारी हासिल की.
मामले पर क्या बोलें अधिकारी
एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया, आज सुबह हमे सूचना मिली कि कनोना स्थित इंटर कॉलेज में कुछ बच्चे सफोकेशन और वोमेटिंग बता रहे हैं. बच्चों को कस्बा खानपुर के शिवानी हॉस्पिटल और कैलाश हॉस्पिटल व एक अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जांच सामने आया है कि शनिवार के दिन इंटर कॉलेज में फॉगिंग कराई गई थी, सोमवार को पढ़ने आए बच्चों ने चेहरे पर जलन और वोमेटिंग की शिकायत की. जिन बच्चों की तबीयत में सुधार हो रहा है उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है.
Source: IOCL
























